ViralLifestyle

Top 10 Murders of World Leaders: भारत-पाकिस्तान समेत अमेरिका तक दुनिया की वह 10 हत्याएं, जिसने सबको हिला दिया

Top 10 Murders of World Leaders | बीते कुछ दिनों में अफगानिस्तान में जो घटनाक्रम चला है उसको देखकर पूरी दुनिया सकते में आ चुकी है, जिस तालिबान राज को आज से लगभग 20 साल पहले अफगानिस्तान से हटा दिया गया था अब बड़े ही नाटकीय ढंग से तालिबान ने दुबारा से अफगानिस्तान पर अपना कब्जा जमा लिया है।

जैसे ही तालिबान ने देश की राजधानी काबुल पर कब्जा जमाया तो उसी समय अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी अफगानिस्तान को उसके हाल में छोड़ कर भाग गए। कुछ विशेषज्ञों के अनुसार अगर अशरफ गनी अफगानिस्तान छोड़ कर नहीं भागे होते तो उनका तालिबान के द्वारा कत्ल कर दिया जाता। आज हम आपकों दुनिया के ऐसे 10 शख्स (Top 10 Murders of World Leaders) के बारें में बताने जा रहे है जिनकी हत्या की गई थी।

Top 10 Murders of World Leaders

Murders of World Leaders

1. अब्राहम लिंकन (Abraham Lincoin)

Murders of World Leaders

Top 10 Richest People in India | साल 2021 में भारत के 10 सबसे अमीर शख्स

अब्राहम लिंकन ने जब अमेरिका के 16वें राष्ट्रपति की शपथ ली थी तो उस समय देश में गृह युध्द चल रहा था। अब्राहम लिंकन ने अपने राष्ट्रपति काल के दौरान समाज को सुधारने हेतु बहुत बदलाव किए थे, यहां तक कि उन्होंने अमेरिका में रह रहे अश्वेत लोगों के लिए भी मताधिकार दिलवाने के लिए लड़ाई लड़ी। 15 अप्रैल 1865 के दिन जॉन बूथ नामक एक व्यक्ति ने उन्हें सरेराह गोली मार दी जिसके बाद उनकी मौत हो गई थी।

2. जॉन एफ केनेडी (John F Kennedy)

Murders of World Leaders

अमेरिका के 35वें राष्ट्रपति बने जॉन एफ केनेडी की हत्या भी अब्राहम लिंकन जैसे कर दी गई थी, 22 नवंबर 1963 के दिन जब जॉन चुनाव प्रचार के लिए टेक्सास राज्य में गए थे। चुनाव प्रचार के समय जॉन एक खुली गाड़ी में सवार थे और जनता के बीच उनकी गाड़ी निकल रही थी। तभी उसी समय एक बिल्डिंग में से उन पर गोलियों की बौछार होने लगी और एक गोली उनको लगी जिसके बाद उनकी मौत हो गई।

3. महात्मा गांधी (Mahatma Gandhi)

Murders of World Leaders

Top 10 Murders of World Leaders की इस लिस्ट में भारत की आजादी की लड़ाई में भूमिका निभाने वाले राष्ट्रपिता महात्मा गांधी भी शामिल हैं जिनकी सबके सामने गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। 30 जनवरी 1948 के दिन नाथूराम गोडसे ने उन्हे 3 गोलियां महात्मा गांधी पर चलाई जिसके बाद महात्मा गांधी ने दम तोड़ दिया।

4. इंदिरा गांधी (Indira Gandhi)

Murders of World Leaders

देश की पहली महिला प्रधानमंत्री और आयरन लेडी के नाम से मशहूर इंदिरा गांधी ने 1971 में बांग्लादेश के गठन में अहम भूमिका निभाई थी। इसके अलावा उनके कार्यकाल में स्वर्ण मंदिर में ऑपेरशन ब्लू स्टार चलाया गया था जिसके बाद सिख समुदाय का एक हिस्सा उनसे नाराज था। इंदिरा गांधी की सुरक्षा में भी सिख सुरक्षाकर्मी तैनात थे और 31 अक्टूबर 1984 में उनके सुरक्षाकर्मी सतवंत सिंह और बेअंत सिंह ने उन्हें गोलियों से छलनी कर दिया था।

5. राजीव गांधी (Rajiv Gandhi)

Murders of World Leaders

देश में नई-नई तकनीक लाने का श्रेय पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी को दिया जाता है, राजीव गांधी के प्रधानमंत्री कार्यकाल के दौरान श्रीलंका में लिट्टे अपनी चरम पर था और इस वजह से तमिल लोगों को लेकर भारत और श्रीलंका में तनाव जारी था। 21 मई 1991 के दिन राजीव गांधी चुनाव प्रचार के सिलसिले में श्रीपेरंबुदूर गए थे जहां भानु नाम की एक महिला ने आत्मघाती हमला करते हुए राजीव गांधी को विस्फोटक से लैस फूलों की माला पहनाई और फिर उसे अपने शरीर पर बंधी बेल्ट की मदद से ब्लास्ट कर दिया। मौके पर ही राजीव गांधी के साथ 14 अन्य लोगों की भी मौत हो गई थी।

6. बेनजीर भुट्टों (Benazir Bhutto)

Murders of World Leaders

बेनजीर भुट्टों पाकिस्तान की पहली महिला प्रधानमंत्री थी, उनके पिता जुल्फिकार अली भुट्टों भी पाकिस्तान के पीएम रह चुके थे। 27 दिसंबर 2007 के दिन पाकिस्तान में ही एक चुनावी रैली के दौरान एक आत्मघाती हमले में उनकी हत्या कर दी गई थी।

7. मार्टिन लूथर किंग जूनियर (Martin Luther King Junior)

Murders of World Leaders

अमेरिका में अश्वेतों के लिए लंबे समय तक लड़ने वाले और नागरिकों अधिकारों के लिए लंबा आंदोलन चलाने वाले मार्टिन लूथर किंग जूनियर की भी हत्या कर दी गई थी। 4 अप्रैल 1968 को जब मार्टिन लूथर किंग होटल की बालकनी में खड़े हुए थे तो जेम्स अर्ल नामक व्यक्ति ने गोली मारकर उनकी हत्या कर दी थी।

8. शेख मुजबीर रहमान (Sheikh Mujibur Rehman)

Murders of World Leaders

बांग्लादेश के प्रथम राष्ट्रपति रहे चुके शेख मुजबीर रहमान बाद में बांग्लादेश के प्रधानमंत्री भी बने थे। उनके प्रधानमंत्री कार्यकाल के दौरान 15 अगस्त 1975 के दिन बंगलादेशी सेना के कुछ अधिकारी जबरदस्ती उनके घर में घुसे और उनके परिवार जिसमें उनके अलावा उनकी पत्नी, बेटा और छोटा भाई मौजूद था, सबको मौत के घाट उतार दिया गया था।

9. आर्चड्यूक फ्रांज फरडीनैंड (Archduke Franz Ferdinand)

Murders of World Leaders

क्या आप जानते है कि प्रथम विश्व युद्ध के शुरू होने की पीछे क्या वजह रही थी, दरअसल ऑस्ट्रिया-हंगरी साम्राज्य के उत्तराधिकारी आर्चड्यूक फरडीनैंड अपनी पत्नी सोफिया के साथ 28 जून 1914 को साराजेवो की राजधानी बोस्निया में एक आधिकारिक यात्रा पर आए हुए थे। उनकी इस यात्रा का उद्देश्य बोस्निया और हेर्ज़ेगोविना की सेना का मुआयना करना था जिसके बाद उनका ऑस्ट्रिया-हंगरी की सेना में विलय करना था। इस बात से कुछ लोग नाराज थे जिसमें एक 19 साल का युवा गवरिलो प्रिन्सिप भी था और नाराजगी की वजह से उसने आर्चड्यूक और उसकी पत्नी को गोली मार कर उनकी हत्या कर दी।

इस घटना के बाद ऑस्ट्रिया-हंगरी ने सर्बिया पर इस हत्या के लिए दोष मढ़ा तो वहीं रूस सर्बिया की मदद के लिए आगे आ गया तो वहीं ऑस्ट्रिया-हंगरी ने जर्मनी, फ्रांस और ग्रेट ब्रिटेन को उनकी मदद करने के लिए कहा। 28 जुलाई 1914 को ऑस्ट्रिया-हंगरी ने सर्बिया के खिलाफ लड़ाई शुरू कर दी जिसके बाद प्रथम विश्व युद्ध की शुरुआत हो गई।

10. लियाकत अली खान (Liaquat Ali Khan)

Murders of World Leaders

पाकिस्तान के पहले प्रधानमंत्री लियाकत अली खान को मुहम्मद अली जिन्ना का काफी खास माना जाता था, पाकिस्तान में लियाकत अली खान का बहुत बड़ा और खास रुतबा होता था। पाकिस्तान के जन्म के बाद लियाकत अली खान को बहुत बड़ी जिम्मेदारी दी गई थी और कहा जाता है कि उनके शासनकाल के दौरान ही पाकिस्तान में धार्मिक पार्टियों का प्रभाव बढ़ने लगा था। कहा जाता है कि 16 अक्टूबर 1951 के दिन जब लियाकत अली रावलपिंडी में 1 लाख से भी ज्यादा लोगों को संबोधित कर रहे थे तो सईद अकबर नाम के व्यक्ति ने उन्हें सरेआम गोली मार दी।