बड़ी खबर: रेलवे की इस नई पहल से यात्रियों को मिलेंगे पैसे, बस करना होगा ये छोटा सा काम
इन दिनों हर तरफ पर्यावरण के प्रति ना सिर्फ लोगों में बल्कि कई बड़ी बड़ी संस्थाओं में भी काफी रुचि जागी है, इसी राह पर चलते हुए भारतीय रेलवे ने भी पर्यावरण के प्रति आम लोगों को जागरुक करने के लिए बड़ा ही नायाब तरीका निकाला है। जानकारी के लिए बता दें की भारतीय रेलवे ने वडोदरा रेलवे स्टेशन पर यात्रियों द्वारा इस्तेमाल की जाने वाली तमाम प्लास्टिक की बोतल को इधर उधर फेकने की बजाय उन्हे वापिस लेने का बड़ा ही नयाब तरीका निकाला है।
यह भी पढ़ें : पीएम मोदी ने किया वादा, हर जरूरतमन्द को मिलेंगे इतने लाख रुपए
असल में रेलवे ने इन प्लास्टिक की बोतल को वापस डालने के लिए एक प्लास्टिक मशीनें लगवाई है जिसका मुख्य उद्येश्य है प्लास्टिक कचरे को कम करना। अब बात ये थी की लोगों को इसकी तरफ आकर्षित कैसे किया जाए ताकि लोग खुद ही आयें और इस मशीन में बोटेल डालें। इसके लिए भी बड़ी अच्छी प्लानिंग की गयी है, बता दें की जब कोई मशीन में इस्तेमाल की गई बोलत डालने के बाद मशीन में अपना मोबाइल नंबर डायल करेगा और हर बार बोतल डालने पर उसके पेटीएम अकाउंट में पांच रुपए का कैशबैक आ जाएगा।
बताना चाहेंगे की फिलहाल केएसआर सिटी, यशवंतपुर छावनी और कृष्णाराजपुरम स्टेशनों पर इन मशीनों को लगाया गया है। इसके अलावा अहमदाबाद के रेलवे स्टेशनों पर भी इन मशीनों को लगाया गया है साथ ही इसे पुणे, मुंबई में इस तरह की मशीनों को पहले ही लगाया जा चुका है। बताते चलें की इस एक मशीन की कीमत करीब साढ़े चार लाख रुपए हैं।
मशीनों को इस तरह से डिजाइन किया गया है कि इसमें डाली गई बोतल को यह बारीक ढंग से कुचल देती है। जिसके बाद इससे इस्तेमाल की गई बोतलों को अच्छी संख्या में मशीन में डाला जा सकता है। इन मशीनों के जरिये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मिशन के तहत भारत को साल 2022 तक प्लास्टिक फ्री बनाने की योजना के तहत लगाई गईं हैं।