बिना छत और बिना दीवार वाला ये अनोखा होटल, यहां एक रात के रूकने की कीमत सुनकर दंग रह जाएंगे आप
पूरी दुनिया में आपने एक से बढ़ कर एक होटल देखा होगा| उन होटलो की खूबसूरती भी आपको भाई होगी परंतु क्या आप एक ऐसे होटल की कल्पना कर सकते हैं जिसकी ना कोई दीवाल हो और ना ही कोई छत, हो तो बस खुला मैदान, उसके चारों तरफ हरियाली ही हरियाली और आपके आराम करने के लिए बिस्तर लगा हो इसके अलावा आपकी सेवा में कुछ मेजबान हाजिर हो|
जी हाँ यह थोड़ा सुनकर आपको अजीब लग सकता हैं परंतु दुनिया में एक ऐसा भी होटल हैं जहां आपको नेचर के साथ का मिलेगा और इसके साथ मिलेगा ढेर सारा सुकून| यह होटल उन लोगों के लिए बनाया गया हैं जो नेचर के काफी करीब रहना चाहते है या फिर जो इस भीड़ भरी दुनिया से उब कर थोड़ा नेचर के साथ टाइम स्पेंड करना चाहते हैं| तो आइए जानते हैं इस होटल के बारे में….
यह भी पढ़ें ये हैं विश्व के वो टॉप 5 टूरिस्ट प्लेस जहां आप खुलकर कर सकते हैं मस्ती:
यह होटल स्विट्जरलैंड में स्थित है जिसका नाम है ‘null Stern’इसकी सबसे खासियत यह हैं की होटल का कमरा ऐसी लोकेशन पर है कि जिसे देखने के बाद आपको यहां रहने का मन करेगा। इस अजीबो-गरीबो दुनिया में ऐसा ही एक अजीबो-गरीब है ये होटल। जी हां इस होटल में ना तो आपको इसमें छत नजर आने वाली है, और ना ही दीवारें और न ही रिसेप्शन व बाथरूम। बस मिलेगा तो एक होटल वो भी खुले आसमान के नीचे और इसके अलावा मिलेगा रखा एक बिस्तर।
इस होटल में बिस्तर के अलावा कुछ टेबल और आपकी सेवा के लिए मेजबान। यह होटल खेत और पहाड़ों के बीचो-बीच बना हुआ है। छत के रूप में आसमान है और दीवारों के रूप में हरियाली। इस होटल को स्विट्जरलैंड के 2 आर्टिस्ट फ्रैंक और रिकलिन ने बनाया है। अब धीरे-धीरे यह होटल फेमस हो गया और इसे पर्यटकों के लिए खोल दिया गया है। यदि आप का भी मन इस होटल में ठहरने का कर रहा है तो आपको एक रात के लिए 250 स्विस फैंक्स यानी 17,057 रुपए खर्च करने पड़ेंगे। यदि आपको भी नेचर का साथ चाहिए तो जरूर इस होटल का मजा ले|