BiographyEntertainment

Katrina Kaif Biography in Hindi | कैटरीना कैफ की जीवनी

Katrina Kaif Biography in Hindi | बॉलीवुड की सबसे खूबसूरत और हिट अदाकाराओं में एक ‘कैटरीना कैफ’ ने ना सिर्फ फिल्म जगत में अपने नाम का परचम लहराया है बल्कि एक से बढ़कर एक सुपरहिट अभिनेत्रियों के बीच अपनी एक खास जगह भी बनाई है. आज की तारीख में कैटरीना की एक्टिंग, खूबसूरती और उनकी मासूमियत के लाखों दीवाने हैं. अभिनेत्री कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) ने हिंदी सिनेमा जगत में एक से बढ़कर एक हिट फ़िल्में की हैं और आज की तारीख में कैट उन शीर्ष अभिनेत्रियों में शामिल है जो एक फिल्म के लिए सबसे ज्यादा फीस लेती हैं.

Katrina Kaif Biography in Hindi

कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) उन चुनिन्दा अभिनेत्रियों में भी शामिल हैं जिन्होंने बॉलीवुड के तीनों खान (सलमान खान, शाहरुख़ खान और आमिर खान) के साथ फ़िल्में की हैं. बॉलीवुड की बार्बी गर्ल कैटरीना कैफ के बारे (Katrina Kaif Biography in Hindi) में जानें के लिए उनके हर एक फैन बेहद उत्साहित रहते हैं, वे चाहते हैं हैं की उन्हें उनकी फेवरेट अभिनेत्री के बारे में हर एक बातें पता हों ताकि किसी भी मौके उन्हें याद करने का कोई भी मौका छुटने ना पाए. आइये जानते हैं कैटरीना कैफ के जीवन के बारे में कुछ खास बातें…

Katrina Kaif Biography in Hindi | कैटरीना कैफ की जीवनी

असली नाम कैटरीना तुर्कोटे
उपनाम कैट, कैटी, काटज़ और साम्बो
जन्म तिथि 16 जुलाई, 1983
लम्बाई 5″ 8″ (5 फीट 8 इंच)
राशि कर्क (Cancer)
जन्म स्थान हांगकांग
धर्म इस्लाम
नागरिकता ब्रिटिश
गृहनगर लंदन, यूनाइटेड किंगडम
पिता का नाम मोहम्मद कैफ
माँ का नाम सुजैन टूर्कोट
भाई का नाम माइकल कैफ (बड़ा भाई)
बहनों का नाम स्टेफ़नी, क्रिस्टीन और नताशा (बड़ी बहनें) | मेलिसा, सोनिया और इसाबेल (छोटी बहनें)
वैवाहिक स्थित अविवाहित

Katrina Kaif Biography in Hindi

16 जुलाई, 1983 को हांगकांग में जन्मी कैटरीना की पारिवारिक स्थिति कुछ इस तरह की थी कि उन्हें अक्सर ही एक शहर से दुसरे शहर जाना पड़ता था, इस कारण उनकी पढ़ाई काफी प्रभवित हुई और ज्यादातर शिक्षा उन्होंने घर पर ट्यूशन से ही हासिल की.

कैटरीना ने 14 वर्ष की उम्र से ही मॉडलिंग की शुरुवात कर दी थी और इस तरह से उन्हें साल 2003 में पहली बार फिल्म “बूम” में मौका मिला. हलांकि फिल्म में कई स्टार मौजूद होने के बावजूद फिल्म चल नहीं पायी जिसके बाद कैटरीना ने दक्षिण भारतीय फिल्मों का अरुख किया. उनकी पहली तेलगु फिल्म “मल्‍लीस्‍वरी” थी. जल्द ही वो बॉलीवुड फिल्म ‘सरकार’ में भी दिखा लेकिन कैटरीना को असली ब्रेक मिला सलमान खान के साथ फिल्म ‘मैंने प्यार क्यों किया” से. यहीं से कैटरीना को बोल्य्वूद इंडस्ट्री में असली पहचान मिली.

Katrina Kaif Biography in Hindi

इसके बाद कैटरीना हिंदी सिनेमा में अपने पैर जमाने लगीं, साल 2016 में बॉलीवुड के सुपरस्टार अक्षय कुमार के साथ फिल्म “हमको दीवाना कर गए” एक बड़ी हिट साबित हुई जिसमें कैटरीना के अभिनय की खूब तारीफ हुई. जल्द ही विदेश से आई यह अभिनेत्री शीर्ष की भारतीय अभिनेत्रियों के साथ टॉप लिस्ट में शुमार हो गयी. कैटरीना ने अब तक कई सुपरहिट फ़िल्में दी हैं जैसे नमस्ते लन्दन, पार्टनर, अजब [प्रेम की गजब कहानी, सिंह इज किंग, मेरे ब्रोठेर की दुल्हन, वेलकम, बैंग बैंग, राजनीति, दे दना दन, एक था टाइगर, ठग्स ऑफ़ हिंदुस्तान, धूम 3, आदि. चिकनी चमेली, हीर, धूम मचले धूम, शीला की जवानी, कमली, सांस में तेरी, ऊँचा लांबा कद, आदि गाने कैटरीना कैफ द्वारा फिल्माए गए आल टाइम हिट गाने हैं.

कैटरीना कैफ की कुल संपत्ति ( Katrina Kaif Net Worth)

आज की तारीख में कैटरीना कैफ ने अपना एक शानदार स्टेटस बना लिया है और आपको पता होना चहिये कि वर्तमान समय में कैटरीना उन अभिनेत्रियों में शामिल हैं, जो एक फिल्म के लिए सबसे अधिक पैसे लेती हैं. कैटरीना 6 से 7 करोड़ रुपये प्रति फिल्म फीस वसूलती हैं. साल 2021 में इनकी कुल संपत्ति तक़रीबन 31 मिलियन है.

कैटरीना कैफ से सम्बंधित दिलचस्प बातें (Interesting Facts about Katrina Kaif)

Katrina Kaif Biography in Hindi

कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) उन चुनिन्दा अभिनेत्रियों में भी शामिल हैं जिन्होंने बॉलीवुड के तीनों खान (सलमान खान, शाहरुख़ खान और आमिर खान) के साथ फ़िल्में की हैं.

मशहूर टीवी शो‘कौन बनेगा करोडपति’ और ‘दस का दम’ में भी कैटरीना शामिल हो चुकी है और कम ही लोग जानते होंगे कि इससे जीती गई रकम उन्होंने अपनी माँ द्वारा चलाये जा रहे अनाथालय में दान कर दिए थे.

साल 2004 में जब कैटरीना कैफ ने अपनी पहली तेलगु फिल्म “मल्लिस्वरी” की थी तो उस समय उन्हें इसके लिए कुल 7.5 मिलियन रूपए मिले थे, जो उस समय किसी भी तेलगु अभिनेत्री को मिलने वाली सबसे अधिक फीस थी.

फिल्म वेलकम में कैटरीना ने एक सिल्वर ड्रेस पहनी थी जिसकी कीमत 2 लाख रुपये थी. असल में यह ड्रेस उन्हें एक इटालियन फैशन डिज़ाइनर इमिलिओ पुची (Emilio Pucci) ने तोहफे में थी थी.

कैटरीना कैफ का नाम कई बार सलमान खान के साथ जुड़ा मगर कैट ने इस बारे में कभी खुल कर बात नहीं की. हालाँकि साल 2010 में सलमान से ब्रेकअप के बाद उन्होंने इस रिश्ते को अपना पहला सीरियस रिश्ता बताया.

हिंदी सिनेमा जगत में कैटरिना मशहूर फिल्म निर्देशक कबीर खान को अपने सबसे अच्छे दोस्त मानती हैं।

तो ये थी बॉलीवुड की सबसे क्यूट और खूबसूरत तथा शीर्ष की अभिनेत्री कैटरीना कैफ से जुड़ी कुछ खास-खास बातें. (Katrina Kaif Biography in Hindi)

Chandan Singh

Chandan Singh is a Well Experienced Hindi Content Writer working for more than 4 years in this field. Completed his Master's from Banaras Hindu University in Journalism. Animals Nature Lover.