अमावस्या को सुबह उठकर पुरानी झाड़ू से करें ये उपाय, मां लक्ष्मी दोनों हाथों से आपके घर बरसाएंगी धन
15 मई मंगलवार बहुत विशेष दिन हैं| इस दिन एक झाड़ू अपने घर जरूर लेकर आयें| इस दिन शनि जयंती और मंगलवारी अमावस्या हैं| इस दिन पित्रदोष से मिलती हैं मुक्ति, यदि आपके कुंडली में पित्रदोष, शनिदेव की साढ़ेसाती हो या फिर किसी भी ग्रह का दोष हो इस दिन कई राशि वालो की किस्मत बदलने वाली हैं| जेठ का महिना हैं और मलमास भी हैं।
इस दिन आप जल्दी स्नान करे हो सके तो आप गंगा में स्नान करें इससे आपको ज्यादा लाभ मिलेगा| इसदिन भगवान शिव की पुजा करे साथ ही शिवलिंग के ऊपर जल, दूध फिर तिल जरूर चढ़ाएँ| इस दिन एक झाड़ू का दान मंदिर में या किसी गरीब को जरूर करे| इसके साथ ही उनको भोजन का भी दान करें।
यह भी पढ़ें : 200 साल बाद आयी ऐसी महाअमावस्या, जरा-सा सरसों का तेल रातोंरात चमका देगा किस्मत
विष्णुपुराण के अनुसार अमावस्या के दिन उपवास रखना चाहिए, पित्रगड़ के साथ-साथ सूर्य देवता, वायु देवता, इंद्र देवता और अश्वनी कुमार सभी प्रसन्न रहते हैं और आपको सुखी रहने का आशीर्वाद देते हैं। जो व्यक्ति ऋण में डूबें हैं उन्हे ऋणमोचक मंगलसोत्र का पाठ करे यदि आप खुद नहीं कर सकते तो किसी पंडित जी से कराएं।
जब आप सूर्य को अर्घ्य देते हैं तो आप तांबे के लोटे में सूर्य को अर्घ्य दे, पीपल या बरगद के वृक्ष के ऊपर लस्सी, काले तिल, चीनी, जल इत्यादि चढ़ाएँ और उसके बाद कच्चा सूत को लपेटते हुये 108 बार उसकी परिक्रमा करें| आप देखेंगे की आपकी सारी मनोकामनाएँ पूरी होती हैं।
यदि आपके घर में बहुत ज्यादा समस्या हैं तो आपको अपने घर की एक पुरानी झाड़ू लेकर उसको बरगद के नीचे रख कर आ जाना हैं| इसके करने से आपके घर की दरिद्रता समाप्त हो जाएगी| यदि आपके घर में बीमारियों का बसेरा रहता हैं तो आपको आटे और गुड का दान करना हैं| माना जाता हैं की जल और अन्न सबसे बड़ा दान होता हैं इसलिए इस दिन जल-अन्न का जरूर दान करे।
मंगलवारी अमावस्या के दिन के लिए सबसे बड़ा उपाय हैं झाड़ू का आप अपने घर की पुरानी झाड़ू से पूरे घर में झाड़ू लगाएँ और उसको फेंक दे। इस दिन नई झाड़ू जरूर खरीदे माना जाता हैं की इसमें माता लक्ष्मी का वास होता हैं| परंतु इस बात का ध्यान रखें की नई झाड़ू से उसी दिन ज्गडु ना लगाए बल्कि उसके अगले शनिवार को उस झाड़ू से पूरे घर में झाड़ू लगाएँ।