Religion

बुरी नजर उतारने के लिए लोग करते हैं तरह-तरह के उपाय, आप भी जानें

Relgion Desk | वैसे तो हमारे देश ने हर क्षेत्र में बहुत तरक्की कर ली है, लोग अंधविश्वास की दुनिया से दूर भी हो रहे हैं पर जब जिंदगी में कुछ ठीक नहीं हो रहा होता है तो लोग दवा के साथ- साथ दुआ का भी सहारा लेने लगते हैं। और जो सबसे पहली सलाह मिलती है वो “नजर उतरवा लो।” मान्यता है कि यदि आपके सुखद जीवन में किसी की बुरी नजर लग जाए तो आपके बनते काम बिगड़ ने लगते हैं। ऐसे में लोग घर पर कई तरीके के टोटके आजमाते हैं, पर उसका लाभ उन्हें सही से नहीं होता। इसका सबसे बड़ा कारण है टोटकों को सही प्रकार से न करना। आज हम आपको बता रहे हैं कुछ टोटके और उनको करने की सही विधि

बुरी नजर उतारने का तरीका

नजर दोष उतारने के लिए लोग करते हैं तरह-तरह के उपाय, जानें रोचक तथ्य

जब भी क‍िसी का उतारा करना हो तो उतारे की वस्तु सीधे हाथ में लेकर पीड़ित व्यक्ति के सर से पांव तक 7 या 11 बार घूमाएं। इसके बाद जिससे नजर उतारी गई है उस वस्तु को किसी चौराहे निर्जन स्थान या पीपल के पेड़ के नीचे फेंक दें। मान्यता है कि टोटके से नकारात्मक उर्जा पीड़ित व्यक्ति से हट जाती है।

बुरी नजर उतारने का दिन

  • नजर उतारने की क्रिया में दिनों का भी बहुत महत्व है। मान्यता के अनुसार
  • रविवार को नमक या सूखे फल युक्त बर्फी से उतार करें, इसके बाद सोमवार को वह बर्फी किसी गाय को खिला दें।
  • मंगलवार को मोतीचूर के लड्डू से नजर उतार कर उसे कुत्ते को खिला दे।
  • बुधवार को इमरती से उतार करें, और कुत्ते को खिला दे।
  • शुक्रवार को उतार के लिए मोतीचूर के लड्डू का प्रयोग करें, नजर उतारने के बाद लड्डू को किसी चौराहे पर फेंक दें।
  • यदि गुरुवार को नजर उतार रहे हैं तो, शाम के समय 1 दोने या कागज पर पांच मिठाइयां रखकर उतार करें। नजर उतारने के बाद दोनों में छोटी इलायची रखें धूप बत्ती जला कर किसी पीपल के पेड़ के नीचे पश्चिमी दिशा में रखकर घर वापस आ जाए।
  • वापस आते समय पीछे मुड़कर बिल्कुल ना देखें और वापस आकर हाथ मुंह धो कर ही कोई अन्य कार्य करें।