UPPSC ने जारी किया 2021-22 का संशोधित परीक्षा कैलेंडर, इस तारीख को होगा पीसीएस प्रीलिम्स
UPPSC (उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग) ने 2021-22 में होने वाली भर्ती परीक्षाओं के लिए संशोधित परीक्षा कैलेंडर (UPPSC Updated Calander) जारी कर दिया है। बता दें कि कैलेंडर को आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in से एक्सेस और डाउनलोड किया जा सकता है।
जारी हुआ UPPSC का संशोधित परीक्षा कैलेंडर
परीक्षार्थियों की जानकारी के लिए बताते चलें कि मूल परीक्षा कैलेंडर इस साल जनवरी में जारी किया गया था, लेकिन कोरोना वायरस महामारी को देखते हुए, कई भर्ती परीक्षाओं के कार्यक्रम में फेरबदल करना पड़ा। जारी हुए नए परीक्षा कैलेंडर के अनुसार जुलाई 2021 और अप्रैल 2022 के बीच होने वाली 15 भर्ती परीक्षाओं का कार्यक्रम है।
UPPSC की संशोधित परीक्षा कैलेंडर के अनुसार, यूपीपीएससी पीसीएस प्रीलिम्स परीक्षा 2021, जिसे कोविड -19 के कारण स्थगित कर दिया गया था, अब 24 अक्टूबर को आयोजित की जाएगी। इसी तरह, एसीएफ / आरएफओ प्रीलिम्स 2021 उसी तारीख को आयोजित किया जाएगा। UPPSC ने कहा कि विशेष परिस्थितियों में परीक्षा कार्यक्रम में बदलाव किया जाएगा।