सेल्फी लवर्स के लिए अब बनारस में भी खुल रहा “सेल्फी पार्क”
देखा जाए तो प्रधानमंत्री नरेंद्र आदि के संसदीय क्षेत्र बनारस को स्मार्ट सिटी के तहत अलग अलग थीम पर आधारित तमाम जगहों पर पार्कों का सुंदरीकरण किया जा रहा है। इसी राह अपर आगे बढ़ते हुए और सेल्फी के क्रेज़ को देखते हुए बनारस में सैर स्थित शास्त्री पार्क को “सेल्फी पार्क” के रूप में विकसित करने के लिए काम शुरू कर दिया गया है।
यह भी पढ़ें : सामने आया सोनम कपूर की शादी का कार्ड, जानें किस दिन लगेगी मेंहदी और कब होगी सेरेमनी
बता दें कि इसे बनाने में करीब अनुमानतः 94 लाख रुपये का खर्च आएगा। वाराणसी नगर निगम शहर के चार पार्कों को खास थीम के अनुसार नया रकनग रूप दे रहे है, जिसमे गुलाब पार्क को गुलाब बाड़ी, रविन्द्रपुरी पार्क को लाइट एंड शेड, मच्छोदरी पार्क को सोलर तथा शास्त्री पार्क को सेल्फी थीम पर बनाया जाना है। बता दें कि पिछले सप्ताह ही गुलाब पार्क में संस्था ने काम शुरू कर दिया था और अब शास्त्री पार्क में भी काम शुरू कर दिया गया है।
चूंकि यह सेल्फी पार्क वाराणसी के आईपी माल के ठीक होगा इसलिये इसकी खूबसूरती पर विशेष ध्यान दिया जाएगा ताकि ये काफी ज्यादा आकर्षक लगे। इसमें युवओं के साथ साथ अन्य सभी उम्र के लोगों को सेल्फि लेने के लिए अलग अलग विशेष तरह के थीम कार्नर भी बनाये जाएंगे। इस पार्क में झूला, बेंच, पाथवे आदि के निर्माण के साथ साथ तंरह तंरह के रंगबिरंगे फूल पौधे भी लागए जाएंगे ताकि पार्क की खूबसूरती बनी रहे।