Lifestyle

Nita Ambani के बारे में तो बहुत कुछ सुना होगा, जानें उनकी नन्द के बारे में ये खास बातें

Nita Ambani और उनके अंबानी परिवार के बाकी सदस्यों को तो देश में हर कोई जानता हैं जैसेकि मुकेश अंबानी, बेटे आकाश और अनंत अंबानी, बेटी ईशा अंबानी, मुकेश अंबानी के छोटे भाई अनिल अंबानी, उनकी बीवी टीना अंबानी, उनके दोनों बेटे और उनका परिवार पर क्या आप इसके अलावा अंबानी परिवार के किसी और सदस्य को जानते हैं। आज हम आपको नीता अम्बानी (Nita Ambani) या यूँ कह लीजिये कि अंबानी परिवार से जुड़े एक ऐसे ही सदस्य के बारे में बताने जा रहे हैं जिनके बारे में आपने शायद ही पहले कभी सुना हो लेकिन वो इस घर की एक महत्वपूर्ण सदस्या हैं, चलिए जानते हैं उनके बारे में।

मिलिए Nita Ambani की ननद से

Nita Ambani and Neena Kothari
Nita Ambani & Nina Kothari

जी हां आज हम बात कर रहे हैं नीता अंबानी (Nita Ambani) की ननद नीना कोठारी की, जोकि अंबानी परिवार की एक मुख्य सदस्य हैं। मुकेश अंबानी और अनिल अंबानी की बहू नीना कोठारी को बहुत ही कम लोग जानते हैं जिसकी वजह हैं उनका खुद का शर्मिला स्वभाव और इसी वजह से वो कभी भी मीडिया की सुर्खियों में नजर नहीं आती हैं। कहा जाता हैं कि नीना कोठारी की अपनी बड़ी भाभी नीता अंबानी से बहुत ही खास रिश्ता है, हालांकि इसका ये मतलब नहीं हैं कि नीना कोठारी का अपनी छोटी भाभी से मेल-जोल कम हैं बल्कि उनका दोनों भाभियों से ही मेल जोल हैं पर नीता अंबानी (Nita Ambani) और उनका रिश्ता उनके दिल के बेहद करीब हैं।

देश के बड़े उद्योगपति परिवार में हुआ था विवाह

मुकेश अंबानी की बहन नीना कोठारी का विवाह देश के एक बड़े उद्योगपति परिवार एचसी कोठारी ग्रुप के चेयरमैन रह चुके भद्रश्याम कोठारी के साथ हुई थी परंतु 2015 में नीना के पति का देहांत कैंसर की बीमारी से हो गया था। कोठारी ग्रुप की गिनती देश के बड़े उद्योगपति समूह में की जाती हैं जिसकी शुरूआत नीना कोठारी के ससुर एच सी कोठारी ने की थी।

119135224 1669426516 zCjSG
Nina & Arjun Kothari

नीना कोठारी का एक बेटा और एक बेटी हैं, बेटी नयनतारा कोठारी जिसकी शादी 2012 में हिंदुस्तान टाइम्स की हेड के बेटे से हुई हैं जबकि उनके बेटे अर्जुन कोठारी ने Marica Oil Mills के मालिक की बेटी से की हैं। इस तरह से अंबानी परिवार में जन्म लेने वाली नीना, कोठारी परिवार की बहू बनी और अब उनके बच्चों की शादी होने के बाद से उनकी रिश्तेदारी का दायरा और बढ गया है

क्या करती हैं Nita Ambani की नन्द नीना कोठारी

अब सवाल ये उठता हैं कि जिस प्रकार मुकेश अंबानी देश के एक बहुत बड़े उद्योगपति हैं और उनके कई प्रकार के व्यवसाय हैं तो नीना कोठारी किस प्रकार का व्यापार करती हैं। दरअसल अपने पति भद्रश्याम के निधन के बाद से ही नीना कोठारी अपने पारिवारिक व्यापार को देख रही हैं, इस समय नीना कोठारी शुगर मिल्स की हेड यानी मालकिन हैं, नीना कोठारी की गिनती देश की बहुत पावरफुल महिलाओं में की जाती हैं। दूसरी तरफ इनके बेटे अर्जुन कोठारी परिवार के पेट्रोलियम, केमिकल और शुगर मिल्स के व्याकरण को बखूबी संभाल रहे हैं। व्यापार को संभालने के साथ-साथ अर्जुन कोठारी ग्रुप के मैनेजिंग डायरेक्टर के पद पर भी आसीन हैं।