अब नौकरी ढूंदने में Google करेगा आपकी मदद, मिल सकती है लिंकडिन को कड़ी टक्कर
दुनिया की सबसे बड़ी सर्च इंजन Google अब भारत में अपने प्लैटफ़ार्म पर युवाओं को नौकरी ढूंढ़ने में मदद करेगी। इस बात की जानकारी गूगल ने एक इवेंट में जॉब्स सर्च को रोल आउट करने की घोषणा की है। बता दें की इस फीचर को सबसे पहले गूगल ने I/O 2017 में पेश किया गया था और अब इसे पूरी तरह से भारतीय इंटरनेट बाज़ार में सभी यूजर्स के लिए रोल आउट किया जा रहा है जिसके बाद देश के कई बेरोजगारों को गूगल की तरफ से इस सुविधा का काफी लाभ मिल सकता है।
यह भी पढ़ें : भारत में लॉन्च हुआ Huawei P20 Pro और P20 Lite, जानें इस लाजवाब फोन की कीमत और स्पेसिफिकेशंस
काफी आसान हो जाएगा नौकरी ढूंढना
आपको बता दें की जॉब सर्च गूगल फॉर जॉब्स का एक हिस्सा है जहां गूगल फॉर जॉब्स नौकरी ढूंढने वालों और उन सभी एम्लॉयर्स को एक ही जगह पर कनेक्ट करता है। यहाँ पर आप अपनी पसंद अपने अनुभव और क्षमता के अनुसार नौकरी ढूंढ़ सकते है। आपको यह तो पता ही हीना चाहिए की गूगल अकेले नहीं है और वो कई तमाम संस्थाओं के साथ काम करता है।
बताना चाहेंगे की इस नए फीचर के साथ हर कोई “jobs near me”, “jobs for freshers” आदि लिख कर अपने नजदीक में ही नौकरी की तलाश कर सकते हैं। आपको बता दें की गूगल ऐसा चाहता है की जीतने भी तरह के जॉब्स आदि अलग-अलग साइट्स पर दिखते हैं उन सभी जॉब्स को एक जगह पर उपलब्ध करवा सके।
जानकारी के लिए बता दें की भारत में फिलहाल कंपनी के पास 90 हजार एम्प्लॉयर्स से अधिक के साथ एक मिलियन से ज्यादा जॉब टाइप उपलब्ध है। हालांकि यूजर्स जॉब टाइटल और लोकेशन आदि भरकर अपने पसंद और अनुभव के अनुसार आसानी से नौकरी ढूंढ सकते हैं और आपको यह भी बताते चले की निकट भविष्य में इसमें और फिल्टर्स जोड़े जाएंगे।
LinkedIn को मिल सकती है कड़ी टक्कर
बता दें की गूगल द्वारा लाये जा रहे इस जॉब सर्च फीचर से इंटरनेट पर पहले से मौजूद LinkedIn को कड़ी टक्कर मिल सकती है। बताना चाहेंगे की LinkedIn ने हाल ही में अपनी वैबसाइट में करियर विकल्प को जोड़ा है जिसकी मदद से उससे जुड़े करीब करीब 500 मिलियन यूजर्स नई जॉब्स को ढूंढ सकते हैं और अपने कनेक्शंस से सिफारिश करने के लिए भी बोल सकते हैं। अब देखना ये है की गूगल LinkedIn को किस हद तक टक्कर दे पता है।