प्रियंका चोपड़ा भी हो गई है ‘Deep Fake’ का शिकार, जानें आखिर क्या है ये चीज
वर्तमान में टेक्नॉलॉजी इतनी आगे बड़ गयी हैं की आज कल हर चीज संभव हैं, लोग एडिटिंग कर के लोगों को परेशान करते हैं। इसका भुगतान सेलिब्रिटीज लोगों के ज्यादा करना पड़ता हैं, क्योकि उन लोगों के एडिटिंग वीडियो को लोग सच मान लेते हैं और सेलिब्रिटीज को उल्टा-सीधा सुनना पड़ता हैं। वर्तमान ही में एक शख्स ने राजीनितक दल का प्रतिनिधि होने का दावा करते हुए एक आर्टिफिशल इंटेलिजेंस इंजिनियर से अपील करते हुए डीप फेक वीडियो बनाने के लिए कहा।
उसने प्रोपेगेंडा के लिए ऐसा किया। डिजिटल क्षेत्र में यह एक नया माने जाने वाले डीप फेक एक फेक न्यूज है। इसका चलन भारत ही नहीं पूरे विश्व में जोरों से बढ़ रहा है। मीडिया के मुताबिक हाल ही में बॉलीवुड स्टार प्रियंका चोपड़ा भी डीप फेक की शिकार हो चुकी हैं।
यह भी पढ़ें : प्रिया प्रकाश यूं ही नहीं बन गई सोशल मीडिया की सेंसेशनल गर्ल, ये काम करने के बाद आती हैं दुनिया के सामने
क्या होता है ये DEEP FAKE
कुछ समय पहले वीडियो में किसी भी व्यक्ति के चेहरे को दूसरे के चेहरे पर लगाने का क्रेज चला था। लेकिन अब डीप फेक की मदद से हाव-भाव भी बदले जा रहें हैं। इसमें वीडियो में आर्टिफिशल इंटेलिजेंस का इस्तेमाल किया जाता है। पिछले हफ्ते ऐसा ही अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा का वीडियो सामने आया था| जिसमें बराक ओबामा, राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को अपशब्द कहते हुए नजर आए थे। यह वीडियो कोई सही नहीं था, जिसमें की बराक ओबामा डोनाल्ड ट्रंप को अपशब्द कह रहें हो बल्कि यह भी एक डीप फेक वीडियो था।
इससे कोई भी व्यक्ति धोखा खा सकता है, क्योंकि इसमें चेहरा बहुत सफाई से बदला जा सकता है। मीडिया के मुताबिक इसे बजफीड के साथ मिलकर जॉर्डन पीले ने बनाया था और लोगों को आगाह किया था ऐसे वीडियो पर तुरंत विश्वास ना करें।
इस तरह के डीप फेक वीडियो बनाने के लिए लोग फेक ऐप जैसे साइबर टूल्स का इस्तेमाल कर रहें है, जिसकी मदद से कुछ ही घंटों में फेक वीडियो बनाया जा सकता है। इसका असर सीधे पॉर्न इंडस्ट्री में दिखा है। जहां किसी के बॉडी पर किसी का चेहरा लगाकर दिखाया जा सकता है। इस तरह के वीडियो में हाव-भाव भी असली दिखते हैं।
इस तरह के वीडियो को लेकर एक्सपर्ट का कहना है कि ये फेक वीडियो इतनी सफाई से बनाई जाती है कि फॉरेंसिक टूल्स भी इसमें हुए फर्जीवाड़े को पहचान नहीं पाते।
डीप फेक वीडियो को लेकर आम आदमी पार्टी के सोशल मीडिया हेड अंकित लाल कहते हैं। “हम डीपफेक के खतरों को लेकर सतर्क हैं, लेकिन मीडिया और आम जनता नहीं। किसी मीडिया हाउस को अरविंद केजरीवाल या किसी और नेता का डीप फेक विडियो मिल सकता है और वह इसे सच मानकर चला देते हैं, यह बहुत खतरनाक है।” अर्थात डीप फेक को लेकर लोगों को सतर्क रहना होगा।
सबसे ज्यादा सेलिब्रिटीज को सतर्क रहना पड़ेगा क्योकि कोई भी डीप फेक वीडियो बनाकर उनकी इज्जत उछाल सकता हैं, जिसकी वजह से उनके करियर पर खासा असर पड़ सकता हैं।