खरीदने जा रहे है Power Bank तो इन बातों का जरूर रखें ध्यान
आप देख रहे होंगे की आए दिन तमाम गैजेट कंपनियां स्मार्टफोन्स, टैबलेट्स को और भी ज्यादा पावरफुल बनाने की लगातार कोशिश कर रही है मगर इसके बावजूद भी मोबाइल यूजर्स को Power Bank की जरूरत पड़ती ही है। बता दें की बीते कुछ सालों में देशभर में पावर बैंक्स की बिक्री काफी तेजी से बढ़ी है, पहले तो कुछ चुनिन्दा कंपनियाँ ही पावर बैंक बनती थी मगर अब सभी मुख्य कंपनियां भी पावर बैंक्स बना रही हैं। मगर आपको बता दें की पावर बैंक खरीदते समय ग्राहकों को कुछ बातों का विशेष ध्यान रखना चाहिए जो निश्चित तौर से काफी ज्यादा महत्वपूर्ण है।
सबसे पहले आपको बताना चाहेंगे की पावर बैंक खरीदते समय सबसे ज्यादा ध्यान देने वाली बात ये है की आपके स्मार्टफोन की जितनी बैटरी है, पावर बैंक हमेशा उससे दोगुनी एमएएच बैटरी का ही खरीदें। असल में टेक एक्स्पर्ट्स का मानना है की पावर बैंक का एमएएच जितना ज्यादा होगा, आपका पावर बैंक उतना ही बेहतर होगा।
अक्सर ऐसा होता है की कोई भी जब पावर बैंक खरीदता है तो आमतौर पर वो एक ही स्मार्टफोन का इस्तेमाल करते है और ऐसे मे वे पावर बैंक खरीदते समय उसमें कितने चार्जिंग स्लॉट हैं यह नहीं चेक कर पाते हैं। ऐसे मई कई बार ऐसी भी स्थिति बन आती है की उन्हे कभी एक ही बार मे दो या फिर दो से भी ज्यादा स्मार्टफोन को एक साथ चार्ज करने की जरूरत पड़ जाती है। उस वक़्त उन्हे इस चीज़ की कमी महसूस होती है।
आजकल कई पावर बैंक आ रहे हैं, जिसमें एलईडी लाइट्स लगी होती हैं। यह एलईडी आपके चार्जिंग स्टेटस को दिखाती हैं। ऐसे में अगर संभव है तो फिर एलईडी लाइट वाला है Power Bank खरीदें। सबसे महत्वपूर्ण बात ये है की जब आप कोई पावर बैंक खरीदें इस बात का विशेष ध्यान रखें की वो किसी लोकल कंपनी का ना होकर अच्छे ब्रैंड का हो और अच्छा परफॉर्मेंस वाला ही हो क्योंकि इसका असर आपके महंगे स्मार्टफोन पर भी पड़ता है।