इस कारण भारतीय पतियों को बोर लगने लगती हैं अपनी पत्नियां
आपको बता दे की शादी एक ऐसा बंधन जो हमारे पूरे जीवन का सबसे एहम बंधन माना जाता है, बता दे की इस रिश्ते में सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण है एक दूसरे के साथ प्यार, संयम और समझदारी क्योंकि इनमे से एक भी बातें डगमगाती है तो निश्चित रूप से रिश्ते कमजोर पड़ने लगते है और फिर या तो एक दूसरे में रुचि खत्म होने लगती है या फिर वो रिश्ता ही खत्म हो जाता है। आपने अक्सर देखा या सुना होगा की भारत में आमतौर पर शादी हो जाने के कुछ वर्षों के बाद ही ज़्यादातर लोगों को उनकी पत्नी में रुचि खत्म होने लगती है और वो धीरे धीरे उनसे बोर होने लगते है।
आज हम आपको बताएंगे कि आखिर ऐसी कौन सी वजह होती है कि शादी के कुछ समय के बाद पति को अपनी पत्नी बोरिंग लगने लगती है, ऐसा सोचने और लाग्ने के पीछे आखिर क्या वजह है आज हम इसके बारे में आपको बताएँगे।
समय
सबसे महत्वपूर्ण बात ये है की इस तरह की कोई भी बात हो तो ऐसे में जरूरी है की एक दूसरे के साथ ज्यादा से ज्यादा समय बिताने की कोशिश करें इससे आप दोनों को एक-दूसरे को और भी बेहतर जानने का मौका मिलेगा और अगर कोई मनमुटाव भी रहता है तो उसे भी दूर करने का मौका मिलेगा।
मूवी व बाहर खाना
रुचि खत्म होने की काफी बड़ी वजह ये भी होती है की आप ज्यादा समय अपने काम में ही व्यस्त रहते है और अपनी पत्नी को समय अहि दे पात इससे आपको उन्हे जाने और समझने का ज्यादा वक़्त नही मिल पाता है। बेहतर होगा की आप काम से समय निकालकर पत्नी को बाहर खाने या मूवी दिखाने ले जाए, इससे पत्नी खुश हो जाती है और उन्हे इस बात का भी एहसास होता है की उसका पति उसे लेकर बेहद केयरिंग और लविंग हैं।
सरप्राइज
आपको बता दें की पत्नी या फिर प्रेमिका या फिर किसी भी महिला को सरप्राइज बेहद पसंद होते हैं ऐसे में यदि आप अपनी पत्नी को समय समय पर कुछ सरप्राइज गिफ्ट भेंट करते हैं तो निश्चित रूप से वह आपकी कायल हो जाएंगी और इस वजह से आप दोनों का रिष्ट अभी अच्छा बना रहता है और एक दूसरे में रुचि भी बरकार रहती है।
यह भी पढ़ें : जानें, पत्नियों के 5 ऐसे गहरे राज जिसे वो किसी को भी नहीं बताती, अपने पति को भी नहीं
शारीरिक संबंध
कहने में भले थोड़ा अटपटा लगे मगर ऐसा सिर्फ हम नहीं बल्कि दुनियाभर के तमाम क्षोद आदि कहते हैं की एक अच्छे रिश्ते के लिए नियमित रूप से संबंध बहुत जरुरी है। इसलिए पति-पत्नी दोनों को ही अपनी लाइफ से इस हिस्से जो कभी खत्म ना होने दे वर्ण रुचि खत्म होने में इसका सबसे बड़ा रोल होता है।