माँ लक्ष्मी की ऐसी मूर्ति घर में नहीं रखनी चाहिए, आने के बजाय जाने लगती हैं खुशियाँ
हिन्दू धर्म को मानने वाले लोगों के घर में देवी माँ लक्ष्मी की मूर्ति या तस्वीर जरूर होती हैं लेकिन सिर्फ देवी की मूर्ति या तस्वीर रख लेने मात्र से उनकी कृपा आपके ऊपर नहीं बरसनी लगती हैं| दरअसल कुछ ऐसी मूर्ति या तस्वीर देवी माँ लक्ष्मी की अपने घर में नहीं रखनी चाहिए क्योंकि ऐसी मूर्ति या तस्वीर रखने से देवी की कृपा नहीं मिलती हैं| इसलिए आइए जानते हैं कि किस प्रकार की मूर्ति घर में नहीं रखनी चाहिए जिससे की देवी लक्ष्मी की कृपा नहीं मिलती हैं|
घर में माँ लक्ष्मी की मूर्ति स्थापित करते समय निम्न बातों का ध्यान रखे
(1) देवी लक्ष्मी की मूर्ति स्थापित करते समय इस बात का ध्यान रखे कि माँ लक्ष्मी की मूर्ति खड़ी अवस्था में ना हो क्योंकि ऐसी प्रतिमा की पूजा सफल नहीं मानी जाती हैं और इसका फल भी प्राप्त नहीं होता हैं| दरअसल हिन्दू धर्म में देवी लक्ष्मी को चंचल माना जाता है और ऐसी मान्यता हैं कि खड़ी मूर्ति स्थापित करने से वो घर में नहीं टिकती हैं, घर में मूर्ति हमेशा बैठी अवस्था में लगाए|
(2) देवी लक्ष्मी की मूर्ति ज्यादा लंबी वाली नहीं लगाए क्योंकि ऐसा माना जाता है कि माँ का कद जितना बढ़ेगा उतना ही धन-धान्य की कमी आपके घर में होगी| इसलिए घर में हमेशा छोटी या माध्यम आकार वाली मूर्ति रखे|
(3) देवी लक्ष्मी का वाहन उल्लू हैं और उल्लू पर बैठी हुयी देवी लक्ष्मी की मूर्ति ना लाये क्योंकि माँ लक्ष्मी की तरह ही उल्लू भी चंचल होता हैं और ऐसी मूर्ति घर में रखने पर देवी आपके घर में नहीं टिकती हैं|
(4) कभी भी देवी की मूर्ति दीवाल से सटाकर ना लगाए बल्कि हमेशा दीवाल से दो इंच की दूरी पर ही लगाए|
(5) घर में एक से ज्यादा मूर्ति ना रखे क्योंकि शास्त्रों में ऐसा करना वर्जित माना गया हैं और यदि आप एक से ज्यादा मूर्ति अपने घर में रखते हैं तो आपके घर में पैसा नहीं टिकेगा|
(6) देवी लक्ष्मी की मूर्ति हमेशा उत्तर दिशा की ओर करके रखे, यह दिशा कुबेर की दिशा कहलाती हैं|
(7) घर में देवी लक्ष्मी की मूर्ति गणेश जी के साथ वाली ना रखे क्योंकि देवी लक्ष्मी विष्णु जी की पत्नी हैं इसलिए उनकी मूर्ति विष्णु जी के साथ वाली रखे| आप सिर्फ दिवाली के दिन ही देवी लक्ष्मी की मूर्ति गणेश जी के साथ वाली रख सकते हैं|