फेंगशुई की ये तीन चीजें जिस घर में होंगी, वहां खुशियों से हर पल महकेगा परिवार
हर व्यक्ति चाहता है कि उसके घर में हमेशा खुशियों का डेरा बना रहे और कभी उसे या उसके परिवार को किसी भी चीज की कमी ना होने पाए। मगर बावजूद इसके कई बार ऐसा होता है कि व्यक्ति प्रयास भी करता है मगर फिर भी गहर में नकारात्मक ऊर्जा की अधिकता हो ही जाती है। ऐसी परिस्थिति में आपको चाहिए कि इसका कोई ठोस उपाय करें ताकि रोज रोज के घर में होने वाले झगडे झंझट और रिश्तों में बढती दरार को कम किया जा सके। जानकरी के लिए बताते चलें कि वास्तु और फेंगशुई में कुछ ऐसे प्रतीक बताए गए है जिन्हें यदि आप अपनाते हैं तो निश्चित रूप से आप इस तरह की समस्या से छुटकारा पा सकते हैं।
फेंगशुई की ये चीजें बदल देंगी किस्मत
इसका इस्तेमाल आप घर या ऑफिस दोनों ही जगहों पर आ रही समस्याओं से छुटकारा पाने के लिए कर सकते है और इन चीजों को यहाँ रखने से कई तरह के लाभ भी होते हैं। इससे घर में सुख-समृद्धि आती है और तमाम तरह की आर्थिक परेशानियां भी दूर होती हैं। तो चलिए जानते हैं उन वस्तुओं के बारे में जिन्हें घर में रखने से सकारात्मकता का संचार होगा और आपके घर में एक बार फिर से खुशियों का मेला लग जाता है।
तितली
किसी भी इन्सान के जीवन में रंगों का काफी महत्त्व होता है ये बात तो हम सभी जानते ही हैं, ठीक इसी तरह से उड़ती हुईं रंग-बिरंगी तितलियां भी हर किसी को बहुत अच्छी लगती हैं। इसमें कोई दो राय नहीं है कि तितलियों का संबंध खूबसूरती और खुशहाली से होता है। जिस तरह से रंग बिरंगी खूबसूरत तितलियां किसी बगीचे की खूबसूरती में चार चांद लगा देती हैं, ठीक उसी तरह से तितलियां आपके घर को खुशियों का बसेरा बना सकती हैं। हालाँकि ऐसा करने के लिए आपको तितलियों को पकड़ कर नहीं लाना होगा, बल्कि इसके लिए आपको अपने घर में समूह बनाकर उड़ती हुई तितलियों की तस्वीरें लगानी चाहिए। घर में तितलियों की तस्वीर का इस्तेमाल अपने जीवनसाथी के साथ अपने प्रेम संबंध को और भी मजबूत बनाने के लिए किया जाता है।
यह भी पढ़ें : क्या आप जानते हैं हिंदूधर्म में महिलाओं के इस अंग को माना जाता है सबसे पवित्र
फेंगशुई के अनुसार बताया जाता है कि यदि आप भी अपना मनचाहा जीवनसाथी पाने की इच्छा रखते हैं तो या फिर जीवनसाथी का और ज्यादा प्यार पाना चाहते हैं तो तितलियों को अपने बेडरूम में स्थान जरूर दें। सिर्फ इतना ही नहीं तितलियों को बच्चों के पढ़ने के कमरे में रखने से भी काफी लाभ होते हैं। इससे पढ़ाई में बच्चों की एकाग्रता तो बढती ही है, साथ ही साथ वे और भी ज्यादा रचनात्मक बनते हैं। मगर एक बात का विशेष ध्यान ये रखना है कि तितलियों की संख्या सम में ही होनी चाहिए (जैसे 4,6,8, आदि), विषम संख्या विपरीत प्रभाव दे सकते हैं।
ड्रैगन
ड्रैगन जिसे फेंगशुई और वास्तुशास्त्र में सकारात्मक ऊर्जा का प्रतीक माना गया है। कहा जाता है कि शक्ति, धन, और अच्छे स्वास्थ्य का परिचायक ड्रैगन भी कई अलग अलग रंगों में देखा जाता है। मान्यता है कि हरे रंग का ड्रैगन स्वास्थ्य की दृष्टि से काफी लाभकारी माना जाता है जबकि वहीं सुनहरे रंग का ड्रैगन हमेशा से समृद्धि का परिचायक रहा है। वह ड्रैगन जिसके पंजे में मोती या क्रिस्टल पकड़े हुए होता है वह हमेशा से समृद्धि, शक्ति व अवसर प्रदान कराता है। हालांकी एक बात का हमेशा ध्यान रखिये कि घर में ड्रैगन को कभी भी कम ऊर्जावान स्थल जैसे बाथरूम, गैराज, या स्टोररूम में नहीं रखना चाहिए। ज्यादा से ज्यादा लाभ प्राप्ति के लिए इसे किसी खुली जगह जैसे लॉबी या ड्राइंग रूम आदि में रखना चाहिए। घर में ड्रैगन रखते वक़्त एक बात का विशेष ध्यान रखियेगा कि इसका मुंह घर के बाहर की तरफ ना होकर भीतर की ओर हो लेकिन इसे दीवार के एकदम नजदीक न रखें। ड्रैगन का मुंह कभी दरवाजे की तरफ भी नहीं होना चाहिए. इससे आर्थिक हानि होती है।
क्रिस्टल ट्री
सुख-समृद्धि और आर्थिक उन्नति के लिए आप अपने घर या फिर ऑफिस दोनों में से किसी भी जगह या फिर दोनों ही जगहों पर क्रिस्टल ट्री रख सकते हैं। फेंगशुई के अनुसार क्रिस्टल ट्री बेहद शुभ माना जाता है। बता दे कि यह कई तरह के सेमिप्रीशियस स्टोन, स्फटिक और मोती का बना हुआ होता है। आप चाहें तो इसे अपनी राशि के अनुसार भी तैयार करवा सकते है। घर या ऑफिस इसे हमेशा उत्तर दिशा में रखना चाहिए, ऐसा करने से सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है और साथ ही साथ वहां मौजूद तमाम तरह की नकारात्मक ऊर्जा समाप्त हो जाती है. सबसे महत्वपूर्ण बात कि घर या ऑफिस में इसे स्थापित करने से आपके तमाम रुके हुए या बिगड़े काम पूरे होने की संभावना और भी ज्यादा प्रबल हो जाती है।
मनचाहा जीवनसाथी चाहिए तो नवरात्र में आजमाए यह टोटका | YouthTrend