अरे ये क्या! इतनी जबरदस्त TRP के बाद भी रातों-रात बंद हुआ ‘सावधान इंडिया’, जानें क्या है वजह
छोटे पर्दे के हिट शो ‘सावधान इंडिया के फैंस के लिए अब एक ऐसी खबर आई है जिसे जानकर वह हैरान रह जाएंगे दरअसल लंबे वक्त से सबका लोकप्रिय बना हुआ शो ‘सावधान इंडिया’ के रातों-रात बंद करने का फैसला सामने आया है मीडिया में उठी खबरों के मुताबिक चैनल ‘स्टार भारत’ ने इस शो के मेकर्स को इसकी शूटिंग रोकने का आदेश दिया है। बता दें इस शो को 8 अलग-अलग प्रोडक्शन हाउस मिलकर चलाते है।
यह भी पढ़े :देश की सबसे बड़ी अदालत का ऐतिहासिक फैसला, इन शर्तों के साथ इच्छामृत्यु होगी मान्य
गौरतलब है की इस शो में अभिनेता सुशांत सिंह को होस्टिंग करते हुए देखा जाता है। इनके अलावा हितेन तेजवानी, पूजा गौर, दिव्या दत्ता और सिद्धार्थ शुक्ला जैसे सितारे भी गेस्ट के तौर पर इस शो को होस्ट करते हुए दिख चुके हैं।खबरों के मुताबिक कहा जा रहा है कि चैनल को लंबे समय से प्रसारित हो रहे इस शो को लेकर काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा रहा है।पहले खबरे आई थी की इस शो में क्राइम स्टोरीज को पेश करने के गलत तरीके की वजह से टीवी चैनल को काफी सारीआलोचनाएं झेलनी पड़ रही हैं लेकिन अब ‘सावधान इंडिया’ के स्टोरीज पर खराब कमेंट्स के कारण इस शो को अब बंद करने का निर्णय लिया गया है।