अभी अभी: शुरू हुआ श्रीदेवी का अंतिम संस्कार, राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई
जैसा की हम सभी जानते हैं की बॉलीवुड की चांदनी अब कहीं गम हो चुकी है चार दशकों से देशभर के लोगों के दिलों पर राज करने रूप की रानी श्रीदेवी आज आपने निधन चार दिन बाद मुंबई में आपने घर से अंतिम सफर पर निकल चुकी हैं। बता दे श्री देवी के इस अंतिम यात्रा के दौरान उन्हें दुल्हन की तरह से सजाया गया हैं इससे पहले श्रीदेवी को दुल्हन की तरह लाल कपड़ों में सजाया गया। श्रीदेवी को राजकीय सम्मान भी मिला है जिसकी वजह से उनके शव को तिरंगे झंडे में लपेटा गया है।
अब श्रीदेवी की अंतिम यात्रा शुरू हो चुकी है, सफेद फूलों से सजे ट्रक में पार्थिव शरीर को रखा गया। ट्रक पर बोनी कपूर, अर्जुन कपूर और बेटी जाह्नवी मौजूद हैं।बता दे इस महानायिका के आज पार्थिव शरीर के अंतिम दर्शन के लिए बड़ी संख्या में कई सेलिब्रिटीज स्पोर्ट्स क्लब पहुंचीं। जिसमे बॉलीवुड के कई जाने माने स्टार्स जैसे की सलमान खान, शाहरुख, ऐश्वर्या राय और विद्या बालन सहित कई स्टार्स श्रीदेवी को देख फूट-फूट कर रो पड़े, आपको बता दे श्रीदेवी जैसी महान अदाकारा को राजकीय सम्मान के साथ विदाई दी जाएगी , मुंबई पुलिस का बैंड भी उनके शव यात्रा के साथ पहुंचा है।
श्रीदेवी के निधन के बाद सामने आया उनके निजी जिंदगी का ये सच, पढ़कर यकीन नहीं कर पाएंगे आप
श्रीदेवी को आज अंतिम श्रधांजलि देने के लिए काजोल ,अजय देवगन ,एश्वर्य राय बच्चन और जया बच्चन फराह खान, अक्षय खन्ना और रवि किशन भी सेलिब्रेशन स्पोर्ट्स क्लब पहुंचे। इसके अलावा चांदनी के आखिरी सफर से पहले, आखिरी दर्शन के लिए हेमा मालिनी अपनी बेटी ईशा देओल के साथ पहुंची। सुरेश ओबेरॉय और विवेक ओबेरॉय एक साथ पहुंचे।संगीतकार बप्पी लहरी और सैफअली खान की बेटी सारा अली खान ,विद्या बालन अपने पति के साथ, शबाना आजमी और जावेद अख्तर, जॉन अब्राहम और नील नितिन मुकेश भी पहुंचे।