बॉलीवुड की 5 अभिनेत्रियाँ जिनके चेहरे एक दूसरे से बिल्कुल मिलते हैं
Youthtrend Bollywood Gossips : ये कहावत काफी प्रसिद्ध हैं कि एक जैसे चेहरे के सात लोग होते हैं दुनिया मे, इस कहावत को बॉलीवुड बहुत बार सार्थक करता हुआ भी दिखाई दिया हैं बॉलीवुड फिल्मों में बहुत बार हमने कलाकारों को डबल रोल निभाते हुए देखा हैं पर क्या आप जानते हैं कि बॉलीवुड में कुछ ऐसी हीरोइन हैं जिनकी शक्ल दूसरी हीरोइन से काफी मिलती हैं। आपने बहुत बार फिल्मी कलाकारों की मिमिक्री करते हुए लोगों को तो देखा होगा लेकिन अगर एक फिल्म अभिनेत्री दूसरी की तरह दिखाई दे तो, आज के इस लेख में हम उन 5 अभिनेत्रियों के बारें में बताने जा रहें हैं।
ट्विंकल खन्ना और रवीना टंडन
ये दोनों 90 के दशक की सुपरहिट अभिनेत्रियों में से हैं पहली बार देखने में बहुत लोग गच्चा खा जाते थे कि रवीना कौन हैं और ट्विंकल कौन, दोनों अभिनेत्रियों के चेहरे के कट और चीकबोन्स लगभग एक जैसे ही दिखते हैं। इन दोनों ही अभिनेत्रियों का अफेयर सुपरस्टार अक्षय कुमार के साथ रहा और बाद में अक्षय ने ट्विंकल से शादी रचा ली थी।
ये भी पढ़े :-बॉलीवुड के ये 10 सितारें कार एक्सीडेंट या प्लेन क्रैश में गवा चुके हैं अपनी जान
ऐश्वर्या राय बच्चन एवं स्नेहा उल्लाल
जब सलमान खान की फिल्म लकी रिलीज हुई थी तो बहुत से अखबारों में ये खबर खूब चर्चा में थी कि क्या लकी फिल्म की अभिनेत्री स्नेहा मिस वर्ल्ड और फिल्म अभिनेत्री ऐश्वर्या राय की जुड़वां बहन हैं क्योंकि एक बार में देखने में दोनों हूबहू दिखाई देती हैं। दोनों की आंखों का रंग भी एक जैसा ही हैं और ऊपरी जबड़ा भी एक जैसा ही दिखता हैं।
#Sridevi Last #KarwaChauth Celebration | #YouthTrend
सोनाक्षी सिन्हा व रीना रॉय
रीना रॉय अपने जमाने की बहुत सफल अभिनेत्री रह चुकी हैं नागिन, कालीचरण और विश्वनाथ जैसी हिट फिल्मों में काम कर चुकी हैं रीना रॉय, कहा जाता हैं कि बॉलीवुड में शॉटगन के नाम से पहचाने जाने वाले शत्रुघ्न सिन्हा की बेटी सोनाक्षी सिन्हा रीना रॉय जैसी दिखाई देती हैं। दोनों के चेहरे में बहुत सी समानताएं पाई जाती हैं।
कटरीना कैफ और जरीन खान
जब सलमान खान की फिल्म वीर आई थी तो उसमें अभिनेत्री को देख कर सबने ये कहा था कि ये तो बिल्कुल कटरीना कैफ जैसी हैं लेकिन उस फिल्म में कटरीना ने नहीं बल्कि जरीन खान ने अभिनय किया था। उन दोनों के ही चेहरों में काफी समानता हैं, फेस कट और चीकबोन्स भी एक-दूसरे के जैसे दिखाई देते हैं और दोनों को बॉलीवुड में लाने का श्रेय सलमान खान को दिया जाता हैं।
श्रीदेवी एवं दिव्या भारती
श्रीदेवी और दिव्या भारती दोनों ही अपनी खूबसूरती के लिए बॉलीवुड में काफी प्रसिद्ध थी, जहां श्रीदेवी ने बहुत सी हिट फिल्में दी तो वहीं दिव्या भारती ने अपनी पहली ही फिल्म विश्वात्मा से बॉलीवुड में हलचल पैदा कर दी थी। इन दोनों के चेहरें में काफी समानता देखने को मिलती थी, इसके अलावा इन दोनों की मौत भी दुर्घटना की वजह से हुई थी।
Video : Unseen Performance of Sridevi | Last Award Show| YouthTrend