Entertainment

बॉलीवुड की 5 अभिनेत्रियाँ जिनके चेहरे एक दूसरे से बिल्कुल मिलते हैं

Youthtrend Bollywood Gossips : ये कहावत काफी प्रसिद्ध हैं कि एक जैसे चेहरे के सात लोग होते हैं दुनिया मे, इस कहावत को बॉलीवुड बहुत बार सार्थक करता हुआ भी दिखाई दिया हैं बॉलीवुड फिल्मों में बहुत बार हमने कलाकारों को डबल रोल निभाते हुए देखा हैं पर क्या आप जानते हैं कि बॉलीवुड में कुछ ऐसी हीरोइन हैं जिनकी शक्ल दूसरी हीरोइन से काफी मिलती हैं। आपने बहुत बार फिल्मी कलाकारों की मिमिक्री करते हुए लोगों को तो देखा होगा लेकिन अगर एक फिल्म अभिनेत्री दूसरी की तरह दिखाई दे तो, आज के इस लेख में हम उन 5 अभिनेत्रियों के बारें में बताने जा रहें हैं।

ट्विंकल खन्ना और रवीना टंडन

e5b4a85533d9b215c8ec84f62f4f1f7a

ये दोनों 90 के दशक की सुपरहिट अभिनेत्रियों में से हैं पहली बार देखने में बहुत लोग गच्चा खा जाते थे कि रवीना कौन हैं और ट्विंकल कौन, दोनों अभिनेत्रियों के चेहरे के कट और चीकबोन्स लगभग एक जैसे ही दिखते हैं। इन दोनों ही अभिनेत्रियों का अफेयर सुपरस्टार अक्षय कुमार के साथ रहा और बाद में अक्षय ने ट्विंकल से शादी रचा ली थी।

ये भी पढ़े :-बॉलीवुड के ये 10 सितारें कार एक्सीडेंट या प्लेन क्रैश में गवा चुके हैं अपनी जान

ऐश्वर्या राय बच्चन एवं स्नेहा उल्लाल

d2d8ded1be088e1fe664446ec3094c6f

जब सलमान खान की फिल्म लकी रिलीज हुई थी तो बहुत से अखबारों में ये खबर खूब चर्चा में थी कि क्या लकी फिल्म की अभिनेत्री स्नेहा मिस वर्ल्ड और फिल्म अभिनेत्री ऐश्वर्या राय की जुड़वां बहन हैं क्योंकि एक बार में देखने में दोनों हूबहू दिखाई देती हैं। दोनों की आंखों का रंग भी एक जैसा ही हैं और ऊपरी जबड़ा भी एक जैसा ही दिखता हैं।

ये भी पढ़े :-सुशांत सिंह से पहले बॉलीवुड की इन 5 हस्तियों की मौत रही है संदिग्ध, आज तक नहीं सुलझी डेथ मिस्ट्री

#Sridevi Last #KarwaChauth Celebration | #YouthTrend

सोनाक्षी सिन्हा व रीना रॉय

6d893d4dfd672accc22b932137ed6ca6

रीना रॉय अपने जमाने की बहुत सफल अभिनेत्री रह चुकी हैं नागिन, कालीचरण और विश्वनाथ जैसी हिट फिल्मों में काम कर चुकी हैं रीना रॉय, कहा जाता हैं कि बॉलीवुड में शॉटगन के नाम से पहचाने जाने वाले शत्रुघ्न सिन्हा की बेटी सोनाक्षी सिन्हा रीना रॉय जैसी दिखाई देती हैं। दोनों के चेहरे में बहुत सी समानताएं पाई जाती हैं।

ये भी पढ़े :-वजन ज्यादा होने के बाद भी ग्लैमर इंडस्ट्री में चार चांद लगाती हैं ये अभिनेत्रियां, लाखों हैं इनके फैन

कटरीना कैफ और जरीन खान

4b1e66e23e9038211091b926545434ac

जब सलमान खान की फिल्म वीर आई थी तो उसमें अभिनेत्री को देख कर सबने ये कहा था कि ये तो बिल्कुल कटरीना कैफ जैसी हैं लेकिन उस फिल्म में कटरीना ने नहीं बल्कि जरीन खान ने अभिनय किया था। उन दोनों के ही चेहरों में काफी समानता हैं, फेस कट और चीकबोन्स भी एक-दूसरे के जैसे दिखाई देते हैं और दोनों को बॉलीवुड में लाने का श्रेय सलमान खान को दिया जाता हैं।

ये भी पढ़े :-स्टारडम से संस्कार तक ये बॉलीवुड एक्ट्रेस हमेशा रही हैं हिट, पैर छूने से कभी पीछे नहीं हटती

श्रीदेवी एवं दिव्या भारती

163fbbf0f4c250b297ffa31547d7523d

श्रीदेवी और दिव्या भारती दोनों ही अपनी खूबसूरती के लिए बॉलीवुड में काफी प्रसिद्ध थी, जहां श्रीदेवी ने बहुत सी हिट फिल्में दी तो वहीं दिव्या भारती ने अपनी पहली ही फिल्म विश्वात्मा से बॉलीवुड में हलचल पैदा कर दी थी। इन दोनों के चेहरें में काफी समानता देखने को मिलती थी, इसके अलावा इन दोनों की मौत भी दुर्घटना की वजह से हुई थी।

Video : Unseen Performance of Sridevi | Last Award Show| YouthTrend

Youth Trend

YouthTrend is a Trending Hindi Web Portal in India and Continuously Growing Day by Day with support of all our Genuine Readers. You can Follow us on Various Social Platforms for Latest News of Different Segments in Hindi.