अमिताभ बच्चन की जीवनी । Biography of Amitabh Bacchan
Youthtrend Biography Desk : एंग्रीमैन, बिग बी, शहंशाह ना जाने और कितने नाम हैं इस महानायक के, अब तक तो आप समझ गए होंगे कि हम किस की बात कर रहें हैं, जी सही पहचान आपने आज हम बात कर रहें हैं श्री अमिताभ बच्चन की, शायद ही कोई ऐसा हो जो अमिताभ बच्चन के बारें में ना जानता हो। जबरदस्त एक्टिंग, बुलंद आवाज, गजब की चाल सब कुछ इस महानायक के साथ हैं, जब अमिताभ बच्चन फिल्म में अपने ही स्टाइल में डॉयलाग बोलते हैं तो थिएटर में मौजूद दर्शक झूम उठते हैं, फिल्मों के अलावा समाज के लिए भी वो संदेश देने का काम करते हैं भले ही देश को पोलियो या टीबी के बारें में जागरूक करना हो, स्वच्छता का महत्व समझाना हो ऐसे कार्यों में भी बिग बी पीछे नहीं रहते, आज हम आपकों अमिताभ बच्चन की जीवनी से जुड़ी काफी जानकारी देने जा रहें हैं।
अमिताभ बच्चन की जीवनी । निजी जानकारी
नाम: अमिताभ बच्चन
पूरा नाम: अमिताभ हरिवंश राय बच्चन
निक नेम: एंग्रीमैन, शहंशाह, बिग बी, महानायक
जन्मतिथि: 11 अक्टूबर 1942
वर्तमान निवास: मुंबई
जन्म स्थल: इलाहाबाद (वर्तमान में प्रयागराज)
राशि: तुला
राष्ट्रीयता: भारतीय
भाषा ज्ञान: हिंदी, अंग्रेजी
स्कूल: सिंधिया स्कूल एवं सेंट स्टेनिस्लास हाईस्कूल
कॉलेज: सेंट जेवियर्स कॉलेज
पेशा: अभिनेता, गायक, लेखक, निर्माता, होस्ट
पिताजी: हरिवंश राय बच्चन
माताजी: तेजी बच्चन
विवाह: शादीशुदा
धर्मपत्नी: जया बच्चन (शादी से पहले जया भादुड़ी)
बच्चें- अभिषेक बच्चन (पुत्र), श्वेता नंदन बच्चन (पुत्री)
ये भी पढ़े :-सुंदर पिचाई की जीवनी | Biography of Sundar Pichai (Google CEO)
अमिताभ बच्चन की जीवनी । महानायक का शुरुआती जीवन
11 अक्टूबर 1942 के दिन इलाहाबाद में मशहूर कवि हरिवंश राय बच्चन के घर जन्म हुआ था अमिताभ बच्चन का, जब किसी ने भी नहीं सोचा था कि ये बच्चा आने वाले दिनों में पूरी दुनिया में छा जाएगा, इनकी माता जी तेजी बच्चन एक पंजाबी परिवार से संबंध रखती थी और इनके पिताजी की दूसरी पत्नी थी। हरिवंश राय की पहली पत्नी श्यामा बच्चन की टीबी मृत्यु हो गई थी, अमिताभ का नाम शुरू में उनके पिता ने इंकलाब रखा था जिसके पीछे उनके चेहरे का तेज और उनके हाव-भाव थे लेकिन कुछ समय बाद एक और मशहूर कवियत्री सुमित्रानंदन पंत ने इन्हें अमिताभ नाम दिया और जब से ये नाम पूरे देशवासियों की जुबान पर हैं।
अमिताभ बच्चन की जीवनी । शिक्षा जीवन
अमिताभ बच्चन के पिता हरिवंश राय बच्चन ने अंग्रेजी भाषा में एम.ए किया था और इस वजह से उनके घर में शिक्षा का माहौल बन गया था, अमिताभ को भी बचपन से ही पढ़ाई में अधिक रुचि थी, इन्होंने अपनी स्कूली प्रारंभिक शिक्षा इलाहाबाद के ज्ञान प्रबोधिनी बॉयज हाई स्कूल से की। इसके बाद की स्कूली शिक्षा उन्होंने नैनीताल के शेरवुड कॉलेज से ली, कॉलेज की पढ़ाई उन्होंने दिल्ली के किरोड़ीमल कॉलेज से की, अमिताभ ने बैचलर ऑफ साइंस एंड आर्ट्स की डिग्री ले रखी हैं।
ये भी पढ़े :-हेमा मालिनी की जीवनी। Biography of Hema Malini
अमिताभ बच्चन की जीवनी । बच्चन साहब के फिल्मी करियर की शुरुआत
दिल्ली से पढ़ाई पूरी करने के बाद बिग बी कलकत्ता आ गए जहां उन्होंने अलग-अलग जगह लगभग 7 साल तक काम किया, इसके बाद वो एक्टर बनने का ख्वाब लेकर मायानगरी मुंबई आ गए, यहां से अमिताभ बच्चन का असली इम्तिहान शुरू हुआ वो मुंबई तो आ गए पर यहा हीरो बनना कोई आसान काम नहीं था। कुछ बनने की चाहत में वो प्रतिदिन सुबह जल्दी उठते थे और अलग-अलग स्टूडियो में काम की तलाश में जाते थे, शुरू में अमिताभ ने 1969 ने भुवन शोम न से एक फिल्म में उन्होंने अपनी आवाज दी थी।
ये भी पढ़े :-बॉलीवुड अभिनेत्री मलाइका अरोड़ा की बायोग्राफी | Biography of Malaika Arora
अमिताभ के करियर की पहली फिल्म थी सात हिंदुस्तानी जिसमें उन्होंने भूमिका निभाई थी, इस फिल्म में वो एक फौजी के रूप में नजर आए थे, 1969 से लेकर 1972 तक बिग बी ने कुछ फिल्में की लेकिन उनकी कोई भी फिल्म हिट नहीं हुई थी और उस समय किसी ने भी ये नहीं सोचा था कि ये आज का फ्लॉप हीरो आने वाले समय में बॉलीवुड का शहंशाह बन जायेगा। सन 1973 में आईं फिल्म जंजीर उनके फिल्मी जीवन में मील का पत्थर साबित हुईं और इसके बाद अमिताभ ने कभी पीछे मुड़ कर नहीं देखा।
अमिताभ बच्चन की जीवनी । अमिताभ की बेहतरीन फिल्में
वैसे तो अमिताभ ने 200 से ज्यादा फिल्मों में भी काम किया हैं और उनकी बहुत से फिल्में सुपरहिट रहीं हैं, उनकी सुपरहिट फिल्मों में से आनंद, जंजीर, शोले, सत्ते पे सत्ता, याराना, डॉन, सिलसिला, नमक हलाल, नमक हराम, कुली, शराबी, अग्निपथ, मुकद्दर का सिकंदर, खुदा गवाह, बागबान, आंखे, मोहब्बतें, सरकार इत्यादि मुख्य हैं।
अमिताभ बच्चन की जीवनी । टीवी ऐड के भी शहंशाह हैं अमिताभ
फिल्मों के साथ-साथ अमिताभ टीवी ऐड के भी शहंशाह हैं, वो इस समय बहुत से कंपनियों के टीवी एड कर रहे हैं जिनमें आईसीआईसीआई बैंक, मुथूट गोल्ड फाइनेंस, जस्ट डायल, कैडबरी, कल्याण ज्वेलर्स, नवरत्न तेल, गुजरात टूरिज्म, पल्स पोलियो। गुजरात टूरिज्म और पल्स पोलियो के एड के लिए उन्होंने कोई भी पैसा नहीं लिया बल्कि मुफ्त में किया हैं।
ये भी पढ़े :-बायोग्राफी ऑफ सदगुरु | Biography of Sadhguru in Hindi
अमिताभ बच्चन की जीवनी । छोटे पर्दे पर भी हिट हैं बिग बी
सिर्फ बड़े पर्दे पर ही बल्कि छोटे पर्दे पर भी अमिताभ ने धूम मचाई हुई हैं, अमिताभ ने कौन बनेगा करोड़पति जो एक गेम शो हैं उससे हर घर में अपनी मौजूदगी दर्ज करवाई हैं, ये गेम शो जब शुरू हुआ उस समय अमिताभ कर्जे में डूबे हुए थे और इस शो की वजह से उनकी आर्थिक हालात में बहुत सुधार हुआ।
अमिताभ बच्चन की जीवनी । अमिताभ के लव अफेयर
बॉलीवुड में अमिताभ बच्चन की बहुत सी अभिनेत्रियां दीवानी रहीं हैं इसी वजह से अमिताभ का नाम बहुत सी अभिनेत्रियों के साथ जुड़ा, सबसे पहले अमिताभ के परवीन बॉबी के साथ लव अफेयर की बातें सामने आईं, यहां तक कि परवीन बॉबी ने खुद कहा था कि अमिताभ उन पर मरते हैं। उसके बाद अमिताभ का नाम जुड़ा जीनत अमान के साथ लेकिन अमिताभ ने कभी भी इस बात को स्वीकार नहीं किया और सिर्फ एक अफवाह कह कर इस बात को खत्म कर दिया। इसके बाद अमिताभ के जीवन में रेखा आईं और इन दोनों की जोड़ी को बड़े पर्दे पर पसंद किया जाने लगा, ये दोनों एक दूसरे से चुप-चुप के मिलने लगें और इनमें नजदीकियां बढ़ने लगी, धीरे-धीरे इनके प्यार के चर्चे हर जगह होने लगे।
ये भी पढ़े :-Biography of Sandeep Maheshwari In Hindi : संदीप माहेश्वरी की जीवनी हिंदी में
अमिताभ बच्चन की जीवनी । विवादों से अमिताभ का नाता
एक शानदार करियर के साथ-साथ अमिताभ के जीवन में बहुत से विवाद भी रहें हैं सबसे पहले 1993 में पनामा पेपर्स विवाद में उनका नाम जुड़ा, जानकारी के अनुसार वो विदेशी शिपिंग कंपनियों में डायरेक्टर थे पर उन्होंने इस बात को उस समय नकार दिया था जिसकी वजह से ये विवाद अभी भी उनके साथ हैं।
जब देश में बोफोर्स तोप घोटाला हुआ था तो जिन लोगों को इस डील से कमीशन मिला था उनका नाम एक स्वीडन अखबार में छपा था और उस लिस्ट में अमिताभ का नाम भी छाप दिया गया था इस वजह से अमिताभ पर केस चला लेकिन बाद में उन्हें निर्दोष पाया गया और फिर स्वीडन की उस अखबार एजेंसी को अमिताभ से माफी मांगनी पड़ी।
1995 में अमिताभ ने अपनी खुद की कंपनी एबीसीएल (ABCL) शुरू की थी लेकिन कंपनी डूब गईं और इसमें लगे निवेशकों का पैसा भी डूब गया जिसके बाद उनकी इस कंपनी को दिवालिया घोषित कर दिया गया था और अमिताभ पर काफी ज्यादा कर्ज हो चुका था।
पहली बार सामने आई मेगास्टार अमिताभ बच्चन के बंगले की तस्वीरें, अंदर से ऐसा दिखता है ‘जलसा’