
अब 2.5 लाख से ज्यादा कमाने वाले लोगों पर लगेगा ‘नया टैक्स’, जानें किन-किन लोगों पर होगा इसका असर
अभी तक तो सिर्फ केंद्र सरकार के द्वारा ही टैक्स लिया जाता था लेकिन अब राज्य सरकार भी टैक्स पयेर्स पर बोझ डालने में लग गयी है | बता दे पहली बार पंजाब में करीब 37 लाख प्रोफेशनल्स और वेतनभोगी आयकरदाताओं को 200 रुपए प्रति महीना टैक्स देना होगा. इनमें राज्य और केंद्र के पंजाब में कार्यरत कर्मचारी भी शामिल हैं| मनप्रीत ने कहा कि यहां ये टैक्स भले ही नया है पर कई राज्यों में पहले से लागू है. इन प्रस्तावों को विधानसभा में बहस के बाद 27 मार्च को पारित किया जाएगा.
यह भी पढ़े :बड़ी खबर: चारा घोटाला में लालू यादव को लगा बड़ा झटका, 7 साल नहीं बल्कि इतने साल की हुुई कैद
शनिवार को पंजाब के वित्त मंत्री मनप्रीत बादल ने 19,720 करोड़ घाटे वाला बजट पेश किया. सरकार पर कर्ज 19,5978 करोड़ से बढ़कर 2,11,523 करोड़ रुपए होने का अनुमान है. वित्त मंत्री ने स्पष्ट किया कि नए टैक्स लगाने और पुरानों करों में बढ़ोतरी के